http://www.google.com को छोटा करने पे ,
http://adf.ly/QYQpv लिंक बना है।
जब भी आप Adf.ly के द्वारा छोटी लिंक पर क्लिक करते हैं । तो 5 sec के लिए पूरे पेज पर विज्ञापन प्रकट होता है। ऊपर राईट कोने में "Skip Ad" बटन प्रकट होता है 5 sec के बाद । Skip ad पे क्लिक करके आप orignal link पर जा सकते हैं .
मैं Adf.ly के बारे में आपको वो जानकारी दूंगा जो की आपको बाकी वेबसाइट पे मुफ्त में नहीं मिलेगी। ये जानकारी आपको सक्षम करेगी बेहतर रूपए कमाने में । मैं आपको ये जानकारी भी दूंगा की आप के लिए क्या करना अच्छा है और क्या बुरा जिससे की आप बेहतर रिजल्ट्स पाए ।
पहली बात तो ये की ज़्यादातर लोग जो Adf.ly ज्वाइन करते हैं उनका मकसद रूपए बनाना होता है। जब आप Adf.ly ज्वाइन करते हैं तब आप की कमाई $0.000000 दिखाता है । जैसा की आप देख रहे हैं decimal के बाद 6 शून्य हैं यानी की मामूली क्लिक्स से बहुत कम कमाई होगी। अगर आप नए हैं तो आपको काफी m करनी पड़ेगी पहले पेमेंट के लिए । लेकिन सफलता की कई कहानी भी है लोगों की जो की बहुत बढ़िया कर रहे हैं इस दिशा में और बहुत अच्छा पैसा कम रहे हैं ।
अगर आपकी वेबसाइट हैं जिसपे बहुत अच्छा ट्रैफिक आ रहा हैं फिर भी आपके ट्रैफिक के स्टैट्स और Adf.ly के स्टैट्स में बहुत अंतर होगा।
वो इसलिए क्यूंकि :-
1. ये हो सकता है की विस्तोर्स के ब्राउज़र में कूकीज डिसेबल्ड हों।
2. एडोबी Flash ना हो ।
3. अगर विजिटर ने 5 sec से पहले ही अड़ को बंद कर दिया हो।
4.विजिटर विज्ञापन पे क्लिक नहीं करता बस लिंक browser में पेस्ट कर देता है तो।
5. अगर विजिटर ने adblock इस्तेमाल कर रखा है जिससे की उसे विज्ञापन ना दिखे
जब आप Adf.ly की वेबसाइट पे देखेंगे तो आपको ये दिखेगा की आप 4$/1000 विजिट्स कमा सकते हैं लेकिन असल में ये 1$ से 2$ के बीच में ही रहता है । ये depend करता है की आपके visitors किस देश से आ रहे हैं . Publisher Rates देखने के लिए क्लिक करें , average cost per view.
Adf.ly account के साथ क्या कभी ना करें :
कोशिश करे की ये ना करें :
1. कभी Bots या फेक ट्रैफिक भेजने वाले प्रोग्राम का इस्तेमाल न करें ।
2. Adf.ly लिनक्स को किसी 18+/Adult साइट्स या फ़ोरम्स में पोस्ट ना करें ।
3. कभी भी (Paid to clicks) PTC साइट्स से ट्रैफिक न उठाये।
4. कभी भी Adf.ly लिनक्स को रूपए देके विसिटोर्स बढ़ने वाली साइट्स पे ना डाले ।
5. कभी भी एक ही computer से 1 से ज्यादा अकाउंट ना बनाये ।
6. कभी भी Adf.ly लिंक को 2 बार shrink ना करें (एक बार q.qs से फिर Adf.ly se)।
7. कभी दोस्त या रिश्तेदार से Adf.ly लिनक्स पे क्लिक करने को ना कहें ।
8. Illegal सामान से लिंक ना करें ।
9. कभी Spam ना करें ।
ऊपर बताई गयी तकनीक आपके account को ban होने से बचेगी
Twitter.com और Adf.ly से पैसा कैसे कमाए :
ये तकनीक बहुत ही popular हैं इन्टरनेट पे .इसलिए मैं बहुत डिटेल में नहीं जाऊंगा । आपको स्टार्ट करने के लिए 3 चीज़े चाहिए हैं .. Twitter account, Twitter feed account and Adf.ly अकाउंट। पहले एक वेबसाइट चुने अपने पसंदीदा "niche"(interest) से और कॉपी पेस्ट करें उसकी Post feed Url in Twitter Feed account,
फिर क्लिक करें advanced settings बटन पे और Shorten link through को select करें drop down मेनू में ,चुने custom.
अब अपने Adfly अकाउंट पे जाए एंड copy करें "api key" और "uid" tools पेज से .जो की कुछ इस तरह दिखेगा
http://api.adf.ly/api.php?key=######### &uid=###### &advert_type=int &domain=adf.ly &url=http://somewebsite.com
अब इस लिंक को कॉपी पेस्ट करें twitter feed account में । अब जब भी नया पोस्ट पब्लिश होगा आपकी पसंदीदा वेबसाइट पे तो वो tweet होगा आपके twitter अकाउंट पे लेकिन जो लिंक होगी वो adfly से shrinked होगी और जब इस्पे विसिटोर्स क्लिक करेंगे to आप को कमाई होगी। जो की आप Adf.ly पे देख सकते हैं ।
This is a great post!
ReplyDeleteSo glad I came across it! Thank you so much for sharing!.
Now you can earn minimum $100 per day from any part of the world.
CLICK HERE TO JOIN